मिहिजाम। महुलबना में फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में आए झारखंड मुक्ति मोर्चा के सर्वेसर्वा शिबू सोरेन पत्रकारों से बिना बात किये ही चले गये जबकि पत्रकार ने तो पूरी सवालों की फेहरिस्त तैयार की थी. पत्रकार चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणामों को देखते हुए जेएमएम की भावी रणनीति के बारे में जानना चाहते थे पर सोरेन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. समापन समारोह में शिबू सोरेन मंच से ही लोगों को सम्बोधित कर चलते बने.
महुलबना के जेजीएस क्लब द्वारा स्वर्गीय गुपिन टुडू मेमोरियल विनर्स कप एवं स्वर्गीय कोका मोहली रनर्स कप के तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मंगलवार को जेएमएम सुप्रीमों शिबू सोरेन भाग लेने पहुंचे थे. इस मौके पर जामताड़ा पुलिस ने उनके सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये थे. मैदान के आस पास पुलिस बलों की भीड़ ही भीड़ तैनात थी. वहां पर मौजूद पत्रकारों ने कई बार आयोजकों से उनसे बात करने के लिए कई बार समय मांगा पर आयोजकों मने पत्रकारों को मिलने की अनुमति नहीं दी.
झारखंड से ओम प्रकाश शर्मा की रिपोर्ट