सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव कल आगरा आये. उनके साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी धर्मपत्नी डिंपल यादव भी थीं. वे यहाँ लघु उद्योग निगम के चेयरमैन शिव प्रकाश राठौर की लड़की की शादी में शरीक होने आये. इस दौरान शिव प्रकाश राठौर ने किसी भी पत्रकार को भीतर प्रवेश नहीं करने दिया और दो टूक कह दिया कि जो करना चाहे वह कर लो.
बताते हैं कि शिव प्रकाश राठौर तेल कारोबारी हैं जो कि सलोनी ब्रांड नाम का तेल का कारोबार करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपनी यूनिट का उदघाटन किया था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री को बुलाया गया था. शिव प्रकाश राठोर को लाल बत्ती से नवाजा गया है और लघु उद्योग निगम का चेयरमैन बनाकर राज्य मंत्री बनाया गया. अभी तक तो सही चल रहा था लेकिन कल जैसे ही सपा सुप्रीमो वहां आये तो उन्होंने अपना असली रूप धारण कर लिया व मीडिया को भीतर प्रवेश नहीं करने दिया. इसके चलते वहां पर मौजूद मीडिया कर्मी बेचारे बने रह गए.