मध्य प्रदेश के बिलासपुर से खबर है कि पत्रकार व कैमरामैन से कैमरा छीनकर फुटेज डिलीट करने और धमकी देने के मामले में कोनी पुलिस ने कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पर जुर्म दर्ज किया है। श्रीवास यहां रेतघाट संचालित करता है। बुधवार को स्थानीय न्यूज चैनल के पत्रकार गिरीश मिश्रा, खरे व आलोक अग्रवाल अवैध रेत उत्खनन व रायल्टी चोरी के मामले में समाचार संकलन के लिए गए कोनी रेतघाट गए थे। कोनी निवासी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने यहां रेत उत्खनन का ठेका लिया है।
यहां त्रिलोक ने उन्हें वीडियो शूट करने से मना किया और गाली-गलौज कर वहां से चले जाने की धमकी दी। उसने कैमरामैन से कैमरा छीनकर वीडियो भी डिलीट करवा लिया। यहां तीनों से बदलसूकी की गई। गुरुवार को इस मामले में त्रिलोक के खिलाफ कोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले में आरोपी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।