मसूरी। दोस्त के साथ मारपीट करने पर पत्रकार नारायण परगई के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने पत्रकार नारायण परगई को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लाइब्रेरी चौकी इंचार्ज एसआई राजीव सेमवाल ने बताया कि शुक्रवार को दून स्थित विजयनगर निवासी पत्रकार नारायण परगई अपने जाखन निवासी दोस्त अजय के साथ उसके क्यारकुली समीप कॉटेज में पार्टी मानने आए थे। जहां पर दोनों ने शराब पी। शराब के नशे में परगई की अजय के साथ मारपीट कर दी। अजय ने देर रात इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। बाद में नारायण परगई को जेल भेज दिया गया.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com पर मेल करके पहुंचाई जा सकती हैं.