बाबा रामदेव इस समय भ्रष्टाचार और कालेधन के ख़िलाफ़ स्वाभिमान यात्रा पर हैं। लेकिन एक पत्रकार ने जब उनके ऊपर लगे काला धन जमा करने के आरोप के बारे में सवाल किया, तो बाबा उस पत्रकार पर भड़क उठे। लेकिन अचानक उन्हें ध्यान आया कि उनके इस बयान से भारी बवाल खड़ा हो सकता है, तो बाबा ने उसे प्यार से झिड़कने नाटक किया।
बाबा रामदेव का कांग्रेस विरोधी अभियान जारी है। यूपी के इटावा के जसवंतनगर में चल रहे शिविर में बाबा रामदेव ने बच्चों और महिलाओं को भी काले धन और भ्रष्टाचार के बारे में जागरुक किया। रामदेव ने मंहगाई को लेकर सरकार को घेरा। रामदेव ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हर हाल में महंगाई कम करने की नसीहत भी दी। रामदेव के इस शिविर में समाजवादी पार्टी के नेता और पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव भी मौज़ूद थे। बाबा रामदेव ने एक बार फिर महंगाई और भ्रष्टाचार की मार से परेशान जनता से कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की।