इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक वरिष्ठ पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार के परिवार ने बताया कि मलिक मुमताज जिओ टीवी और जांग ग्रुप के अखबारों के लिए उत्तरी वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में काम करते थे। वह पस्तो भाषा के 'खैबर टीवी' के लिए समाचार भेजते थे।
जिओ टीवी की खबर के अनुसार, मुमताज घर वापस लौट रहे थे तभी बंदूकधारी ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। टीवी एंकर हामिद मीर ने कहा कि मुमताज को लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं। अभी तक किसी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उनके परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। (भाषा)