नासिक से खबर है कि रवि पारीख नामक न्यूज एक्सप्रेस के पत्रकार के खिलाफ सरकारवाडी पुलिस स्टेशन में चारसौबीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है. रवि पर आरोप है कि उन्होंने किसी दूसरे की कार को कब्जा कर अपना बताना शुरू कर दिया था. पुलिस तक जब बात पहुंची तो पुलिस ने जांच शुरू की. रवि ने कार को अपना बताने के लिए समर्थन में फर्जी दस्तावेज भी तैया करा लिया था. इन दस्तावेजों को उन्होंने पुलिस के सामने पेश कर दिया.
पुलिस ने जब दस्तावेजों की गहनता से छानबीन की तो दस्तावेज फर्जी पाए गए और कार भी किसी दूसरे की निकली. इसके बाद थाने में पुलिस वालों ने रवि पारीख के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. अपने पत्रकार को कार चोरी के मामले में फंसता देख न्यूज एक्सप्रेस प्रबंधन ने आनन-फानन में रवि पारीख को चैनल से निकाल बाहर किया. रवि की नियुक्ति मुकेश कुमार के कार्यकाल के दौरान की गई थी. न्यूज एक्सप्रेस के महाराष्ट्र स्टेट हेड विवेक अग्रवाल ने रवि पारीख को चैनल के साथ रखे जाने की अनुशंसा की थी. पत्रकार द्वारा दूसरे की कार कब्जा कर चलाने और फर्जी दस्तावेज तैयार करने के इस मामले की महाराष्ट्र में चर्चा जोरों पर है.