पत्रिका, भोपाल से खबर है कि सब एडिटर लोकेंद्र सिंह राजपूत का तबादला ग्वालियर के लिए कर दिया गया है. लोकेंद्र को लगभग साल भर पहले ग्वालियर से ही भोपाल भेजा गया था. इनकी गिनती तेजतर्रार पत्रकारों में की जाती है. हिंदी के प्रति समर्पित लोकेंद्र ब्लॉगर भी हैं. बताया जा रहा है कि ग्वालियर के कई लोगों के दूसरे अखबारों में चले जाने पर लोकेंद्र को यहां भेजा गया है.
प्रभात खबर, गया से सूचना है कि शरत चंद त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. इन्होंने अपनी नई पारी बनारस में जनसंदेश टाइम्स के साथ शुरू की है. इन्हें सब एडिटर बनाया गया है. शरत इसके पहले भी अमर उजाला, बनारस को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. यहां से इस्तीफा देने के बाद प्रभात खबर, पटना ज्वाइन कर लिया था. जहां से उन्हें गया भेज दिया गया था. हिंदुस्तान, बनारस से खबर है कि संजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. संजय ने भी अपनी नई पारी जनंसदेश टाइम्स, बनारस के साथ शुरू की है.