Sanjaya Kumar Singh : रजत शर्मा के चैनल इंडिया टीवी पर आज रात 10 बजे से जब नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू शुरू हुआ तभी कलर्स के लोकप्रिय कार्यक्रम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में रजत शर्मा पहली बार नजर आए और अपना सेट छोड़कर कॉमेडी नाइट्स के सेट पर दिखे।
पता नहीं यह संयोग था या सोची समझी योजना का भाग कि नरेन्द्र मोदी के इस दुर्लभ इंटरव्यू को प्रसारित करने के लिए कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का समय चुना गया। मैंने तकरीबन दोनों कार्यक्रम साथ-साथ देखे और मनोरंजन की बात करूं तो बेशक कॉमेडी नाइट्स विद कपिल भारी रहा। हालांकि कपिलशर्मा की पड़ोसन पलक ने उन्हें सुना दिया कि रजत शर्मा की कॉमेडी कपिल के मुकाबले अच्छी है।
वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार सिंह के फेसबुक वॉल से.