देवरिया। देवरिया जिले के सलेमपुर थाना अन्तर्गत ऐतिहासिक मंदिर सोहनाग से भगवान परशुराम की अष्टधातू की मूर्ति को चुराने वाला पांच हजार रुपए का ईनामी अपराधी विनीत सिंह पुत्र महातम सिंह निवासी ग्राम बैदोली, थाना खुखुन्दु, जिला देवरिया, बीती रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस शातिर अपराधी ने बीते साल 2012 के अक्टूबर माह की 19/20 तारीख को भगवान परशुराम की लाखों रूपए कीमत की अष्टधातु की मूर्ति को अपने कुछ साथियों के साथ चुरा लिया था। हांलाकि पुलिस ने कुछ दिनों बाद मूर्ति को बरामद कर लिया था और शेष अन्य चोरों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन विनीत सिंह तभी से फरार था। रविवार की रात खुखुन्दु थाने की पुलिस ने विनीत सिंह को पकड़ लिया।
देवरिया से ओपी श्रीवास्तव की रिपोर्ट.