इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल जियो न्यूज के कराची स्थित कार्यालय में मंगलवार को कुछ बंदूकधारियों ने गोलीबारी कर दी और वहां मौजूद चैनल की उपग्रह वैन की खिड़कियां तोड़ दीं। मंगलवार को आई मीडिया रपटों में यह खबर दी गई। जियो न्यूज की रपट में हमले में किसी को चोटे आने का जिक्र नहीं है। रपट के मुताबिक विभिन्न इलाकों में केबल तार काट दिए गए है और उनकी मरम्मत के लिए भेजे गए तकनीशियनों को धमकाया गया है। कहा जा रहा है कि केबल ऑपरेटरों को एक राजनीतिक दल से धमकियां मिल रही है।