आम आदमी पार्टी (आप) के नेता प्रशांत भूषण ने मुख्य चुनाव आयुक्त वी.एस. संपत को चार मामलों में शिकायत की है. इसमें एक शिकायत न्यूज चैनल एनडीटीवी की भी है. चुनाव आयुक्त से शिकायत में प्रशांत भूषण ने कहा कि एनडीटीवी ने चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद ओपिनियन पोल दिखाया है और इसे वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया है.
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को एनडीटीवी ने एक ओपिनियन पोल का प्रसारण किया, जिसमें एनडीए को 272 से ज्यादा सीटें आने की उम्मीद जताई गई. चैनल ने इसका प्रसारण उस समय किया है जब चुनाव आयोग ने किसी भी तरह के ओपिनियन पोल के प्रसारण और प्रकाशन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. इसलिए आयोग को इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
इस बीच, चुनाव आयोग ने सभी मीडिया हाउस को नोटिस देते हुए चेतावनी दी है कि कोई भी मीडिया हाउस एक्जिट पोल को ओपीनियन पोल का नाम देकर कतई न दिखाए. यदि ऐसा हुआ तो संबंधित मीडिया हाउस पर संवैधानिक कार्रवाई की जा सकती है. 14 अप्रैल को कुछ मीडिया हाउस द्वारा एक्जिट पोल को ओपीनियन पोल का नाम देकर सभी टीवी चैनलों और बाद में सभी प्रिंट मीडिया में दिखाया गया. इस बात का हवाला देते हुए आयोग ने मीडिया को भी कड़ी चेतावनी और चुनाव में सहयोग देने की बात कही है.