नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली पर आधारित पहली फोटो प्रतियोगिता पिक्चर परफेक्ट दिल्ली-2012 के विजेताओं को सोमवार को पुरस्कार वितरित किए गए। एक लाख रुपये का पहला पुरस्कार मानवेंद्र वशिष्ठ, तीन द्वितीय पुरस्कार सुभाष पाल, गौरव छाबड़ा व ज्योति कपूर, तीसरा पुरस्कार आशीष रेही, अमरजीत कुमार सिंह, मनीष, अश्विनी कुमार शर्मा और महेश सिंह को मिले। पुरस्कार जीतने वाले सभी लोग अखबार और चैनलों से जुड़े हुए हैं। सेंट्रल पार्क में प्रतियोगिता की श्रेष्ठ तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने विजेताओं को तो पुरस्कार दिए ही, साथ ही इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके सीएम ने कहा कि यह प्रतियोगिता दिल्ली के विभिन्न रंगों, उमंगों और विशेषताओं की भावनात्मक अनुभूति का साधन बनी है और विजेताओं ने अपने कौशल और सूझबूझ से दिल्ली की अनूठी छवि की बेहतरीन तस्वीरें खींची। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मुख्यमंत्री के अलावा जाने माने छायाकार रघु राय शामिल थे।