अल्मोड़ा : स्पीक एशिया पेनालिस्ट एसोसिएशन की थपलिया में हुई बैठक में स्पीक एशिया पर लगे धांधली के आरोपों की जांच में देरी के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई गई। वक्ताओं का कहना था कि पिछले दो वर्षों से लाखों लोगों का करोड़ो रुपया स्पीक एशिया में फंसा हुआ है। बार-बार अनुरोध के बाद भी सरकारी जांच एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
वक्ताओं ने जब कंपनी का रुख स्पष्ट है कि वह पेनालिस्टों का सभी बकाए का भुगतान देने को तैयार है। इसके लिए कंपनी ने सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय को हलफनामा देकर अपनी बचन बद्धता को पूरा करने की बात कही है। इससे स्पष्ट हो गया है कि जांच एजेंसियां नहीं चाहती कि किसी भी पेनिलिस्ट का भुगतान हो। बैठक में सरकार से आग्रह किया है कि जांच एजेंसियों को जांच कर सौंपने की मांग की है। बैठक में लोकेश बिष्ट, संजय कुमार पांडे, सुरेंद्र खाती, नवीन आर्या, मनीष जोशी, विनोद टम्टा, मनोज कोरंगा, मोहन पांडे, दीप चंद्र लोहनी सहित अनेक लोग शामिल थे।