नयी दिल्ली : प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार पीएन लक्ष्मण का लंबी बीमारी के बाद कल रात निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे। लक्ष्मण के परिवार में उनकी पत्नी और बेटा रमेश है। लक्ष्मण सोवियत संघ के जमाने में मास्को और काठमांडो में प्रेस ट्रस्ट के प्रतिनिधि रहे थे। (भाषा)
भड़ास4मीडिया तक अपनी बात पहुंचाने के लिए [email protected] पर मेल करें.