रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को भंग कर दिया है. आरआईए रूस की सबसे बड़ी न्यूज एजेंसी थी और इसके जिम्मे रूस की सभी सरकारी नीतियों और जनजीवन की हलचलों को कवर करना तथा देश की छवि को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सुधारने की जिम्मेदारी थी. पुतिन का ये कदम रूसी मीडिया पर उनके नियंत्रण बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है.
रूस ने इसकी जगह अब एक नई एजेंसी के गठन का आदेश दे दिया है. क्रेमलिन की वेबसाइट पर दिये गए विवरण के अनुसार इसकी जगह रेसिया सेगोदनया (रसिया टुडे) नई न्यूज एजेंसी होगी जो रूस की सभी सरकारी नीतियों को कवर करेगी. पुतिन ने दिमित्री किसलयेव को रसिया टुडे का प्रमुख बनाया है. खास बात यह है दिमित्री की छवि रूस में समलैंगिकता के विरोधी के तौर पर है.