बिलासपुर। हाईकोर्ट ने एक पत्रकार की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई के बाद नोटिस जारी कर प्रदेश के गृह सचिव,डीजीपी व रायपुर के आईजी एवं एसपी से जवाब-तलब किया है। सूत्रों के अनुसार जनपद पंचायत अभनपुर के ग्राम पंचायत विरोदा के सरपंच ने अपने हित के लिए ग्राम में बने सरकारी डेम को तोड़वा दिया।
इस आशय का समाचार छपने पर सरपंच ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मेरे खिलाफ समाचार छापते हो, तुम्हारी पत्रकारिता समाप्त करा दूंगा। सरपंच द्वारा जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचे पत्रकार को ही पुलिस ने थाने में बंद कर दिया। इसे पत्रकार खेमचंद साहू व चार अन्य ने अधिवक्ता सतीश चंद वर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मंगलवार को मामले की प्रारंभिक सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर प्रदेश के गृह सचिव,डीजीपी व रायपुर के आईजी एवं एसपी से जवाब-तलब किया है।