पूर्णिया में विज्ञापन और पेड न्यूज का लेखा-जोखा रखेगी एमसीएमसी

Spread the love

पूर्णिया : प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोस चुनाव के अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे चुनाव प्रचार-प्रसार पर नजर रखने के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी अर्थात एमसीएमसी का गठन किया गया है. उक्त मीडिया कोषांग के अध्यक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी होंगे। कमेटी में चार अन्य सदस्य भी होंगे. कमेटी ने काम करना शुरू कर दिया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी से मिली जानकारी अनुसार चुनाव को ले विज्ञापन, पेड न्यूज एवं निर्वाचन संबंधी समाचारों का लेखा-जोखा रखने के लिए डीवीडी या सीडी के माध्यम से एमसीएमसी रिकार्ड रखेगी और उनकी फोटोग्राफी भी करायेगी.

कमेटी समाचार पत्रों अथवा लोकल एवं अन्य चैनलों पर आने वाले प्रत्याशियों के विज्ञापन का हिसाब रखेगी तथा इसे व्यय प्रेक्षक की जानकारी में लाएंगे साथ ही उसकी एक प्रति साक्ष्य फोल्डर में सुरक्षित रखेंगे. अगर कोई विज्ञापन बिना पूर्व अनुमति के प्रकाशित होता है तो कमेटी संबंधित लोक सभा क्षेत्र के लेखा अनुश्रवण टीम को उपलब्ध करायेगी तथा इसकी सूचना जिला निर्वाचन पदाधिकारी को देगी. प्रिंट मीडिया में स्थानीय समाचार पत्र, पत्रिका, पम्पलेट एवं पोस्टर को रखा गया है जबकि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में टीवी चैनलों के अलवा एफएम रेडियो, केबुल नेटवर्क एवं बल्क एसएमएस आदि आते हैं. मिली जानकारी अनुसार मीडिया कोषांग का नोडल पदाधिकारी वरीय उपसमाहर्ता विष्णुदेव मंडल को बनाया गया है जबकि जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सीडीपीओ डगरूआ एवं सीडीपीओ बीकोठी उनका सहयोग करेंगी. वहीं कमेटी में अध्यक्ष के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी, डीपीआरओ, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी तथा प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नामित पदाधिकारी इस कमेटी के सदस्य होंगे. कमेटी गठन के साथ ही उक्त कोषांग ने काम करना शुरू कर दिया है. इसके लिए अलग कार्यालय एवं टीवी सेट व सभी समाचार पत्रों आदि की व्यवस्था भी की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया है कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कड़ाई से कराई जाएगी.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *