Suresh Mishra : जिसकी बन्दूक की गोलियों की गड़गड़ाहट से कभी बीहड़ थर्रा उठता था, उसे आज यूपी की अखिलेश सरकार ने सुरक्षा मुहैया कराई है… जी हाँ हम बात कर रहे हैं पूर्व दस्यु सुंदरी रेनू यादव की… कभी बीहड़ों में रेनू को खोजने वाली पुलिस अब उसकी सुरक्षा में तैनात है… आज सरकार के निर्देश पर औरैया पुलिस के एक सिपाही को रेनू यादव की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया… सिक्योरिटी मिलने पर रेनू यादव काफी खुश नजर आई …
हालांकि जनपद में इस समय अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हुयी है मगर पुलिस आम जनता की सुरक्षा से बेखबर अब ऐसे लोगों की सुरक्षा के प्रति चिंतित है जो कभी सरकार, समाज और पुलिस के लिए ही चुनौती बने हुए थे… हालाँकि रेनू को सुरक्षा देना जरूरी था मगर उनको भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता जिनके पिता, पत्नी और बच्चे की ह्त्या कर दी गयी और परिवार के बचे मात्र दो सदस्य असुरक्षित महसूस कर रहे हैं….
पत्रकार सुरेश मिश्रा के फेसबुक वॉल से साभार.