तरनतारन: पंजाब के पूर्व मंत्री जत्थेदार रणजीत सिंह के गनर जसविंदर सिंह ने पत्रकार हरिंदर सिंह से मारपीट की. गनर ने पत्रकार की आंख में मु्क्का मार दिया जिससे पत्रकार को ज्यादा चोट आ गई. पत्रकार को जान से मारने की धमकी भी दी. शुक्रवार को कबड्डी विश्वकप की तैयारियों के सम्बन्ध में अकाली कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी. श्री गुरु अर्जुन देव निवास स्थान पर चल रही इस मीटिंग में किसी बात पर पर पूर्व मंत्री के गनर ने पत्रकार के साथ मारपीट शुरू कर दी.
घटना से रोषित पत्रकारों ने तरन तारन प्रेस क्लब के जिला अध्यक्ष धर्मवीर मल्हार व चंडीगढ़ यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष जसमेल सिंह चींदा के नेतृत्व में गनर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. धरने के दौरान डीएसपी दलजीत सिंह ढिल्लों व सिटी प्रभारी लखवीर सिंह मौके पर पहुंचे तथा हेड कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया. डीएसपी ने पत्रकारों को बताया कि हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. पत्रकार पर धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मंत्री ने पत्रकारों से इस घटना पर अफसोस प्रकट किया. इस मौके पर कई सारे पत्रकार मौजूद थे.