फतेहगढ़ साहिब : चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई जिला स्तरीय मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मॉनीटरिग कमेटी ने विभिन्न अखबारों में उम्मीदवारों के पक्ष में छपी खबरों को पेड न्यूज और बिना मंजूरी विज्ञापन प्रकाशित करवाने वाली मानते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी साधु सिंह धर्मसोत और शिअद प्रत्याशी कुलवंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। दोनों उम्मीदवारों को नोटिस का जबाव 48 घंटे के भीतर देने के निर्देश भी दिए गए हैं।
इस संबंध में जिला चुनाव अधिकारी सह चेयरमैन मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मॉनीटरिग कमेटी अरुण सेखड़ी ने बताया कि आठ अप्रैल को जालंधर से छपने वाले एक दैनिक हिंदी अखबार में लगी खबर को पेड न्यूज मानते हुए लोकसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब से काग्रेसी प्रत्याशी साधु सिंह धर्मसोत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह 11 अप्रैल को चंडीगढ़ से छपने वाले एक पंजाबी अखबार में छापी गई खबर को भी पेड न्यूज माना गया है। इसके चलते लोकसभा क्षेत्र फतेहगढ़ साहिब से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार कुलवंत सिंह को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि इन दोनों उम्मीदवारों को 48 घटे के भीतर नोटिस का जबाव देने को कहा गया है।