राजगढ़। राजगढ़ जिले में चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए पेड न्यूज़ और विज्ञापन के मामले में अब तक तेरह हजार से अधिक राशि चार उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय सम्बन्धी खाते में जोड़ दी है. जिले में 13324 रुपए सम्बंधित उम्मीदवारों के खाते में जोड़ें गये है. ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी.
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एम सी एम सी कमेटी के अध्यक्ष आनंद कुमार शर्मा ने आज बताया कि राजगढ़ विधानसभा के जन न्याय दल के उम्मीदवार ठाकुर जगदीश सिंह परमार और खिलचीपुर विधानसभा के जन न्याय दल के उम्मीदवार ब्रजमोहन सक्सेना को एक समाचार पत्र में प्रकाशित पेड़ न्यूज़ के लिए 3988 रुपए और सारंगपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार कुँवर कोठार को एक समाचार पत्र में प्रकाशित पेड न्यूज़ और विज्ञापन के लिए 9336 रुपए की राशि निर्वाचन व्यय सम्बन्धी खाते में जोड़ी गई है.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचाई जा सकती हैं.