एक चैनल है महुआ. इन्हीं का महुआ न्यूज लाइन नाम से यूपी में न्यूज चैनल चलता है. बिहार में भी महुआ न्यूज है. इस चैनल के स्ट्रिंगरों को कई महीने से सेलरी के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिली है पर नोएडा से धमकी भरा पत्र इन स्ट्रिंगरों को जरूर मिल जा रहा है. ताजा पत्र महुआ के किन्हीं अनुराग त्रिपाठी ने भेजा है और स्ट्रिंगरों से कहा है कि राणा यशवं, भूपेंद्र भुप्पी और उन्हें खबरों की मेल भेजा करें, बड़ी खबरें ब्रेक किया करें, दिन भर जुटे रहें…
यह पत्र देखकर कई स्ट्रिंगर्स अवसाद में चले गए. यह कैसे संभव है कि आप अपने लोगों को कई महीनों से एक पैसा न दें, और बदले में उनसे खबर खोज खोज कर निकालने भेजने फोन करने मेल भेजने डे प्लान भेजने की अपेक्षा करें. आखिर इस दिमाग लगाने, मेहनत करने, पैसा खर्च करने के बदले इन स्ट्रिंगरों को महुआ देता क्या है. कुछ तो इन्हें सोचना चाहिए, इतनी लंबी चौड़ी मेल भेजने के पहले. खुद तो लाखों रुपये सेलरी के रूप में लेते हैं, और स्ट्रिंगरों से अपेक्षा करते हैं कि वे बिना कुछ खाए पाए उनके लिए खून पसीना बहाते हुए जान देकर शहीद हो जाएं.
नीचे वो मेल है जो आज यूपी बिहार के कई स्ट्रिंगरों को भेजा गया…