भोपाल से प्रकाशित प्रदेश टूडे ने दैनिक भास्कर को आईना दिखाया है. इससे पहले यह खबर भड़ास पर भी प्रकाशित हो चुकी है. दैनिक भास्कर की एक ही खबर को अलग अलग एडिशनों में अलग जानकारी के प्रकाशन की प्रदेश टुडे ने खिल्ली उड़ाई है. सूत्रों से पता चला है कि भास्कर प्रबंधन इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. क्योंकि हरदा जिले में बीते कुछ समय से भास्कर को एक अदद ब्यूरो की तलाश खत्म नहीं हो रही है. फिलहाल इटारसी के शैलेश
जैन ब्यूरो का काम देख रहे हैं.