खबर भारती भोपाल से खबर है कि सीनियर रिपोर्टर प्रभुदत्त दूबे को प्रबंधन ने मध्य प्रदेश का बयूरो हेड बना दिया है. प्रभुदत्त अब तक ये जिम्मेदारी सम्भाल रहे अनूप सक्सेना की जगह लेंगे. बताया जा रहा है कि सीनियर रिपोर्टर प्रभुदत्त दुबे को चुनाव में अच्छा काम करने का ईनाम मिला है. चुनाव में प्रभुदत्त दुबे ने अपने आपको प्रबंधन के सामने साबित किया और बदले में प्रबंधन ने बढ़ाकर और प्रमोशन देकर चैनल का नया बयूरो हेड बनाया है.
मुंबई से खबर है कि एसपी यादव ने हमारा महानगर से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दबंग दुनिया में जुड़कर बतौर चीफ सिटी सब एडिटर अपनी नई पारी शुरू की है.
भड़ास तक सूचनाएं bhadas4media@gmail.com के जरिए पहुंचा सकते हैं.