इस बार के उमेश डोभाल पत्रकारिता पुरस्कारों की घोषणा हो गई है। प्रिंट मीडिया के लिए इस बार देहरादून के प्रवीन कुमार भट्ट (इंडिया टुडे) को जबकि इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए कोटद्वार के सुनील नवप्रभात (ईटीवी) को यह पुरस्कार दिया जाएगा। उत्तराखंड के कोटद्वार में हुई चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। तीन अन्य पुरस्कारों की घोषणा उमेश डोभाल ट्रस्ट पहले ही कर चुका है। 24 व 25 मार्च को रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि में होने जा रहे दो दिवसीय समारोह में यह पुरस्कार दिए जाएंगे।
उमेश डोभाल ट्रस्ट हर वर्ष युवा पत्रकारों से आवेदन आमंत्रित कर चयन समिति के माध्यम से चयनित करा इन पुरस्कारों की घोषणा करता है। जबकि उमेश डोभाल सम्मान, गिरीश तिवारी ‘गिर्दा’ जनकवि सम्मान और राजेन्द्र रावत जन सरोकार सम्मान की घोषणा समिति द्वारा ही की जाती है। इस बार के उमेश डोभाल सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार हरीश चंदोला को, गिर्दा सम्मान जनकवि बल्ली सिंह चीमा को जबकि राजेन्द्र रावत सम्मान सामाजिक कार्यकर्ता गबर सिंह राणा को दिया जाएगा। चीमा देश के जाने माने जनकवि हैं। गबर सिंह राणा सामाजिक कार्यकर्ता और हरीश चंदोला वरिष्ठ पत्रकार हैं जो देश के बाहर भी काम कर चुके हैं।