प्रिंट को हराकर इलेक्‍ट्रानिक मीडिया ने जीता कप, कुणाल बने मैन ऑफ द मैच

Spread the love

चाईबासा के एसआर रुंगटा स्टेडियम में खेले गए मीडिया कप क्रिकेट मैच में इलेक्‍ट्रानिक मीडिया की टीम ने प्रिंट मिडिया की टीम को सात विकेट से हरा दिया। सिंहभूम जर्नलिस्ट एशोसिएशन द्वारा आयोजित इस मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रिंट मीडिया ने निर्धारित सोलह ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाये, जिसमें पवन सिंह ने 42 और मनीष ने 24 रनों का योगदान दिया. इलेक्‍ट्रानिक मीडिया की और से कुणाल ने तीन और आनंद ने दो विकेट लिए.

जबाबी पारी खेलते हुए इलेक्‍ट्रानिक मीडिया की टीम ने कुणाल के 44 रनों की मदद से 12 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. कुणाल को मैन ऑफ़ द मैच और बेस्ट बैट्समैन का पुरस्‍कार दिया गया, जबकि आनंद को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार मिला. इस अवसर पर जिले के उपायुक्त मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. इस आयोजन को सफल बनाने में सिंहभूम जर्नलिस्ट एशोसिएशन के अध्‍यक्ष राजीव नयनम सहित सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *