जमशेदपुर में बर्मामाइंस थाना अंतर्गत टाटा स्टील यार्ड गेट के पास बीते 24 दिसंबर को कंपनी सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई फायरिंग मामले के आरोपी टाटा स्टील के सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. उल्लेखनीय है कि ऑक्शन यार्ड गेट पर बवाल होने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग कर दी थी, जिसमें कई मजदूरों के साथ एक प्रेस फोटोग्राफर मदन साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
मदन साहू के बयान पर पुलिस ने टाटा स्टील के सुरक्षा अधिकारी समेत कई लोगों पर मामला दर्ज किया था. इस बीच मदन साहू को इलाज के लिए चेन्नई भेज दिया गया था. इसके पहले गेट पर फायरिंग के मामले में एक सुरक्षाकर्मी महेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया है. महेंद्र ने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है, जिस पर पांच फरवरी को सुनवाई होगी. इस बीच पुलिस ने सुरक्षा अधिकारी एसपी सिंह को टाटा मुख्य अस्पताल से हिरासत में ले लिया, जो हाथ में चोट लगने के बाद अपना इलाज करा रहे थे.