वाराणसी : आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने गुरुवार की रात न्यूज चैनल के कार्यक्रम में उन पर हमला करने के आरोप में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कौशल किशोर तथा उनके समर्थकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।
भेलूपुर पुलिस थानाध्यक्ष वीके सिंह ने शनिवार को यहां बताया है कि भारती ने कल एक तहरीर देकर शिकायत की थी कि गुरुवार की रात एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी का विरोध और अरविंद केजरीवाल की तारीफ करने पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कौशल किशोर और कई अन्य लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि भारती की तहरीर पर कौशल किशोर एवं अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिंह ने यह भी बताया कि बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन करने के आरोप में टीवी चैनल इंडिया टीवी के खिलाफ आईपीसी की धारा 144 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।