उत्तराखंड के विकासनगर के थाना सहसपुर अंतर्गत धूलकोट के जंगल के समीपी बंशीवाला में वाहनों की चेकिंग कर अवैध वसूली कर रहे फर्जी दरोगा, सिपाही व पत्रकार को झाझरा पुलिस ने दबोच लिया। गुरुवार सायं दबोचे गए तीनों फर्जी पुलिस कर्मियों व पत्रकार के खिलाफ स्कूटर चालक की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सायं धूलकोट के पास बंशीवाला में तीन युवक चेकिंग कर वाहन स्वामियों को थप्पड़ मारकर डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे थे। इसी दौरान वहां से गुजरे स्कूटर सवार पीयूष अग्रवाल पुत्र बृजलाल अग्रवाल निवासी जमनीपुर के साथ भी तीनों ने मारपीट कर पैसे छीन लिए। पीयूष ने इसकी जानकारी झाझरा चौकी इंचार्ज जगत सिंह को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर फर्जी तीनों युवक सकपका गए और भागने लगे, तीनों को पुलिस ने दबोच लिया।
दबोचे गए तीनों युवकों के पास से फर्जी पुलिस का आइकार्ड, फर्जी प्रेसकार्ड बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान राजीव चौधरी पुत्र सोहन पाल सिंह निवासी ग्राम लीलोन शामली यूपी, संदीप सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी झाल शामली व सोनू गिरी पुत्र राजपाल गिरी निवासी ग्राम झाल जिला शामली यूपी के रूप में बतायी। पुलिस के अनुसार फर्जी पत्रकार राजीव चौधरी के पास से कई इलेक्ट्रानिक चैनलों के फर्जी आइकार्ड बरामद हुए हैं। संदीप फर्जी दरोगा बना हुआ था और सोनू फर्जी सिपाही बनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहे थे। पीयूष की तहरीर पर पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। (जागरण)