महिलाओं पर आधारित फोकस टीवी से खबर है कि दीवान सिंह विष्ट ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ वीडियो एडिटर के पद पर कार्यरत थे. दीवान लगभग लांचिंग के समय से चैनल को अपनी सेवाएं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने मैनेजमेंट के रवैये से नाराज होकर चैनल को अलविदा कहा है.
इनके अलावा प्रोमो प्रोड्यूसर रितेश आनंद एवं प्रोग्राम प्रोड्यूसर तरुण बाधवा ने भी इस्तीफा दे दिया है. इन लोगों ने अभी अपनी नई पारी कहां से शुरू की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वैसे चैनल के अंदर जिस तरह की स्थिति है उससे संभावना है कि कुछ और लोग चैनल से इस्तीफा दे सकते हैं. गौरतलब हो कि अक्सर विवादों में रहने वाले इस चैनल से ज्यादातर स्टाफ नाराज होकर ही जाते रहे हैं.