राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की पचोर थाना पुलिस ने पत्रकार राजेश पालीवाल के उपर हमला करने के आरोप में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को आपराधिक मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जिले के पचोर कस्बा में 25 फरवरी की रात आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार राजेश पालीवाल के साथ तीन अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटर साइकिल रोककर हमला किया। इसके बाद में दो पहिया वाहन पर सवार होकर तीनों बदमाश भाग गए।
घटना की रिपोर्ट पालीवाल ने पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 341, 323, 506 और 34 में मामला दर्ज कर जांच कर रही है। घटना से नाराज पत्रकारों ने मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 3 दिन का समय दिया है। पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि इस दौरान आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो वे थाने के सामने धरना देंगे। पत्रकार पालीवाल के साथ हुई घटना की जिले के समस्त पत्रकारो ने कड़े शब्दों में निंदा की है।