रामपुर । फेसबुक पर आईएएस दुर्गाशक्ति नागपाल के निलंबन पर टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तारी से सुर्खियों में आए साहित्यकार कंवल भारती ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। नौ अक्टूबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की होने वाली धन्यवाद रैली को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री जितिन प्रसाद मंगलवार को रामपुर पहुंचे।
रात साढ़े आठ बजे निरीक्षण भवन में कांग्रेस विधायक नवेद मियां की मौजूदगी में उन्होंने भारती को पार्टी में शामिल करने की घोषणा की। इस दौरान भारती ने कहा कि उनका मकसद दलितों और गरीबों का उत्थान है। चालीस साल से वह साहित्य के क्षेत्र में रहकर इस मकसद को पूरा करने में लगे थे और अब राजनीति के क्षेत्र से इस मकसद को पूरा करेंगे।
बोले, सिद्धांतों से समझौता नहीं करुंगा। सपा सरकार में प्रदेश की हालत बेहद खराब है। खासकर रामपुर में भय का माहौल है। इसे खत्म करने के लिए राजनीतिक मंच की जरूरत थी, सो कांग्रेस में शामिल हो गए। दलित लेखक होते हुए भी दलितों की पार्टी बसपा में शामिल न होने के सवाल पर बोले, बसपा में लोकतंत्र के लिए स्थान नहीं है।