न्यूज24 के वेब सेक्शन में कार्यरत पत्रकार बिंदिया भट्ट ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक वे अल्फा ग्रुप के नए लांच होने जा रहे न्यूज चैनल के साथ नई पारी शुरू की है. बिंदिया न्यूज24 से पहले भास्कर डाट काम में थीं और उससे भी पहले करीब पांच वर्ष तक न्यूज24 में रही हैं.
उधर, सूचना है कि रूपेंद्र ने डीएलए से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने डीएलए, आगरा को मजबूत बनाने के साथ मेरठ और गाजियाबाद में डीएलए की लॉन्चिंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. रूपेंद्र प्रसार विभाग में महत्वपूर्ण दायित्व देख रहे थे. रूपेंद्र ने आगरा में ही पुष्प सवेरा अखबार को ज्वाइन कर लिया है.
उधर, अमर उजाला बदायूं के बर्खास्त समस्त स्टाफ में विज्ञापन प्रभारी संजय गुप्ता की बदायूं कार्यालय में ही वापसी हो गई है, वह लंबे समय से अमर उजाला से जुड़े हुए हैं.