बिहार के पत्रकार मित्र देबाशीष बोस, जिनको कैंसर हो गया है, का इलाज टाटा मेमोरियल में चल रहा है…एक लाख से ज्यादा का खर्च कर चुके हैं…अभी भी लगातार खर्च हो ही रहे हैं…ऑपरेशन का बजट जो आज मालूम चलना था, वह अब बुधवार को मालूम चलेगा… देबाशीष जी की अनुमति से उनका नाम मैं सार्वजनिक कर रहा हूं… इस समय आप सभी मित्रों से अनुरोध है कि आप उनकी आर्थिक मदद करें अथवा करवा सकते हैं तो करवाएं.
मैं उनका अकाउंट नम्बर नीचे दे रहा हूं…. Name-Debashish Bose, Bank-UCO, AC/NO-22920110017531, IFS CODE-UCBA0002292, आशुतोष कुमार सिंह, नेशनल को-आर्डिनेटर, प्रतिभा-जननी सेवा संस्थान.
आशुतोष कुमार सिंह के एफबी वॉल से साभार.