बिहार डायरी बिफोर इलेक्शन : परवीन अमानुल्ला की चोट सुशासन बाबू के लिेए ‘गहरी’ है

Spread the love

Sushant Jha : परवीन अमानुल्ला की चोट सुशासन बाबू के लिेए 'गहरी' है। किसी नजदीकी का सुशासन से भरोसा टूटा है जो मियां-बीवी दोनों ने मिलकर जताया था! अब पाटलिपुत्र की गलियों में कानाफूसी है कि परवीन, बीजेपी का दामन थाम सकती है-उनके पति पहले ही सचिव बनकर केंद्र सरकार में जा चुके हैं! उनके पति अफजल अमानुल्लाह, नीतीश के खास थे और इसीलिए बिहार के मुख्य सचिव थे।

लगता है सत्ता की ऊंचाई से अमानुल्लाह दंपत्ति ने मौसम में हो रहे बदलाव का 'वास्तविक अनुभव' कर लिया है-वैसे भी दिल्ली में बेहतरीन विभाग का सचिव कौन नहीं बनना चाहता-जहां घास काटने का मंत्रालय भी कई राज्यों से ज्यादा बजट रखता है! वैशाली के मेरे एक साहित्यिक मित्र ने लिखा है कि चिडियों की चहचहाहट से ऐसा लगता है कि वसंत आ चुका है !

(बिहार डायरी बिफोर इलेक्शन)

सुशांत झा के फेसबुक वॉल से.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *