बैतूल (म.प्र.) : बैतूल में कांग्रेस के एक कार्यक्रम के दौरान एक पत्रकार की बेरहमी के साथ की गई पिटाई के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने बताया कि कांग्रेस कार्यक्रम का कवरेज कर रहे पत्रकार ज्ञानदेव लोखंडे के साथ बेरहमी से की गई मारपीट के मामले में तीन आरोपियों चेंट, अज्जू उर्फ रावण तथा शिराज को कल देर रात धारा 307 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
भड़ास तक अपनी बात [email protected] के जरिए पहुंचा सकते हैं.