बोकारो : स्वतंत्रता दिवस पर संत जेवियर्स स्कूल के मैदान में जिला प्रशासन एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। पुलिस कप्तान कुलदीप द्विवेदी के नेतृत्व में जिला प्रशासन एकादश की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर पत्रकार एकादश को पराजित कर दिया। पुलिस कप्तान ने भी अपनी टीम के लिए एक गोल किया। उन्होंने कहा कि खेल से टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। यह तन-मन को स्वस्थ रखने में सहायक होता है। इसलिए लोगों को खेल से जुड़ना चाहिए।
जिला प्रशासन एकादश की टीम में पुलिस कप्तान कुलदीप द्विवेदी, एलआरडीसी संदीप कुमार, डीएसपी बी कुल्लू, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सिपाही बलेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, विनोद प्रमाणिक, पत्रकार एकादश की टीम में महेन्द्र कुमार, मनोज सिन्हा, डॉ. अनुज, राणा रंजीत, उमेश कुमार, राममूर्ति प्रसाद, उमेश पाठक, राजू नंदन, विजय कुमार, हिमांशु कुमार, मुकेश कुमार आदि शामिल थे।