सिद्धार्थ वरदराजन के बारे में भड़ास पर हुई कानाफूसी आखिरकार सच साबित हुई. सिद्धार्थ वरदराजन ने इंडिया टुडे ग्रुप ज्वाइन कर लिया है. वरदराजन को इंडिया टुडे ग्रुप का एडिटोरियल डायरेक्टर बनाया गया है. सिद्धार्थ इसके पहले द हिंदू के एडिटर थे जहां पर कस्तूरी एडं संस फेमिली के एडिटोरियल में हस्तक्षेप के चलते इस्तीफा दे दिया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के साथ 1995 में पत्रकारिता की शुरुआत करने के पहले न्यूयार्क यूनिवर्सिटी में शिक्षके रहे थे. 2004 में उन्हें द हिंदू का एडिटोरियल डायरेक्टर बनाया गया था. सिद्धार्थ वरदराजन अंग्रेजी के अच्छे पत्रकारों में गिने जाते रहे हैं. उन्होंने यूगोस्लाविया के खिलाफ नाटो वार को कवर किया था. 2010 में सिद्धार्थ को 'जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर' (प्रिंट) के रामनाथ गोयनका अवार्ड से नवाजा गया था.
इससे सम्बन्धित जो कानाफूसी भड़ास तक पहुंची थी वो ये थी-
इंडिया टुडे के एडिटोरियल डायरेक्टर बनेंगे सिद्धार्थ वरदराजन!