भास्कर डाट काम से कई लोगों के इस्तीफे की सूचना है. पता चला है कि भास्कर डाट काम में कार्यरत राजीव सिंह और शोभा ने अमर उजाला डाट काम ज्वाइन कर लिया है. मनीष कुमार ने नई दुनिया इंदौर के साथ नई पारी शुरू की है. कौशी प्रताप सिंह के बारे में जानकारी मिली है कि उन्होंने राजस्थान पत्रिका के साथ नाता जोड़ लिया है.
भड़ास तक जानकारियां bhadas4media@gmail.com पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.