भास्कर वालों की शेम-शेम. भास्कर वालों ने अमर उजाला की खबर को चुराकर अपने यहां नई खबर बना दिया. भास्कर ने मध्य प्रदेश में एक कुत्ते की वफादारी की कहानी छापी है जिसमें भास्कर ने दिखाया है कि कैसे एक कुत्ते ने अपनी जान देकर अपनी मालकिन की रक्षा की. ये खबर भास्कर वालों ने अमर उजाला मेरठ से चुराकर छापी है और इसे नई खबर बनाने के लिए भास्कर ने इसे ग्वालियर की घटना बना दिया है.

दरअसल ये घटना मेरठ की है. अमर उजाला मेरठ ने इस खबर को फोटो के साथ अपने यहां 26 नवम्बर को माई सिटी मेरठ के पेज 4 पर प्रकाशित कर चुका है. भास्कर ने घटना में केवल शहर का नाम चेंजकर पूरी घटना वही छापी है और तो और फोटो भी वही इस्तेमाल कर लिया है जो अमर उजाला ने लगाई थी. वैसे भी भास्कर को झूठी खबरें छापने में तो शर्म आती नहीं फिर उसे किसी की खबर चुराकर छाप देने में कैसी शर्म आयेगी.