: जब फोटो ही छाप दिया तो काल्पनिक नाम का क्या मतलब? : जादूगोड़ा में भास्कर वालों का कारनामा : झारखंड के पूर्वी सिंहभूमि के जादूगोड़ा में दैनिक भास्कर ने 12 सितम्बर को एक समाचार छापा. इसमें पीड़ित युवती का नाम काल्पनिक बता कर लिखा है. उसका काल्पनिक नाम प्रिया दिया हुआ है. परन्तु युवती का फोटो असली छाप दिया है, वो भी रंगीन फोटो.
अब यह किसी पाठक के समझ से बाहर है कि जब नाम काल्पनिक दिया हुआ है तो फिर असली फोटो छापने की क्या जरूरत पड़ गयी, और वो भी फाइल फोटो. ऐसा कर के भास्कर वालों ने युवती को तो बदनाम किया ही है, मानवाधिकार आयोग, प्रेस काउंसिल और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश व आदेश का भी उल्लंघन किया है.
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.