खबर है कि दैनिक भास्कर वालों ने अपने पत्रकारों को मजीठिया तो नहीं दिया लेकिन दस से सोलह फीसदी तक का इनक्रीमेंट दे दिया है. भास्कर ग्रुप में कार्यरत लोगों को इनक्रीमेंट का लेटर दिया जा रहा है. किसी का दस फीसदी तनख्वाह बढ़ी है तो किसी की सोलह से बीस फीसदी.
मजीठिया के आधार पर भास्कर वाले सेलरी देंगे या नहीं, ये पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि भास्कर के मालिकान भोपाल में लंबी बैठकें कर रहे हैं जिसमें मजीठिया को लेकर रणनीति फाइनल की जा रही है.
कुछ आपको भी कहना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.