बिलासपुर : पत्रकारिता के विविध विषयों के विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर के युवा पत्रकार देवेश तिवारी रविवार को नेपाल के लिये रवाना हुये. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अमरीका की संस्था इंटरनेशनल सेंटर फॉर जर्नलिज्म द्वारा किया जा रहा है. युवाओं के जोखिम विषय पर आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, भूटान व भारत से कुल 25 पत्रकारों का चयन किया गया है. पत्रकारों का चयन डेढ़ माह के ऑनलाइन ट्रेनिंग के बाद किया गया.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये भारत से कुल पांच प्रतिभागियों को चुना गया है. देवेश मध्य भारत के अकेले हिंदी पत्रकार हैं. इनके अलावा चार अन्य भाषा तथा राज्य के पत्रकार हैं. देवेश तिवारी इन दिनों दैनिक भास्कर रायपुर के वेब संस्करण में कार्यरत हैं.