पंजाब में दैनिक भास्कर की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. दैनिक भास्कर, रोपड़ के ब्यूरोचीफ सुशील पांडेय के बारे में खबर है कि वे दैनिक सवेरा के साथ जुड़ गए हैं. उन्होंने भास्कर से इस्तीफा दे दिया है. दैनिक सवेरा में उन्हें रोपड़ का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. सुशील लंबे समय से दैनिक भास्कर को अपनी सेवाएं दे रहे थे.
अमर उजाला, नोएडा से खबर है कि नितिन यादव का तबादला मेरठ के लिए कर दिया गया है. वे यहां पर युवान टीम से जुड़े हुए थे. नितिन को मेरठ में माई सिटी लांच करने की योजना के तहत लाया गया है.