दैनिक भास्कर, औरंगाबाद से खबर है कि धीरेंद्र अवस्थी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर स्थानीय संपादक थे. इन्होंने अपनी नई पारी आज समाज, अंबाला से शुरू की है. इन्हें यहां सीनियर एनई बनाया गया है. पिछले सत्रह सालों से मुख्य धारा की पत्रकारिता में सक्रिय धीरेंद्र को कई यूनिट लांच कराने का श्रेय है. वे अमर उजाला, मुरादाबाद के एनई पद से इस्तीफा देकर औरंगाबाद पहुंचे थे.
धीरेंद्र अवस्थी अमर उजाला के साथ लम्बे समय से कार्यरत रहे हैं. वे अमर उजाला की चंडीगढ़, धर्मशाला के लांचिंग टीम के सदस्य रहे हैं. वे दैनिक जागरण से भी जुड़े रहे हैं तथा पंजाब में जागरण लांच कराने वाली टीम में शामिल रहे हैं. माना जा रहा है कि पत्रकारिता में ज्यादातर समय पंजाब में गुजारने वाले धीरेंद्र अवस्थी मौका मिलते ही वापसी की राह पकड़ ली. इनकी गिनती तेजतर्रार पत्रकारों में की जाती है.