भुजंग भूषण की नियुक्ति साधना न्यूज झारखंड के प्रभारी के बतौर की गई है. उनके पद का नाम है 'चीफ आफ ब्यूरोज'. भुजंग कई न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने 1995 में आज अखबार के जरिए करियर की शुरुआत की.
प्रिंट मीडिया में उन्होंने आर्यावर्त के साथ भी पारी खेली. 1997 में उन्होंने दूरदर्शन, पटना के जरिए इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा. फिर एएनआई पटना के साथ जुड़े. 1999 में ईटीवी का हिस्सा बने. वर्ष 2001 से 2010 तक सहारा समय बिहार झारखण्ड में झारखंड के ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत रहे. अक्तूबर 2010 में आर्यन टीवी ज्वाइन किया और स्टेट हेड झारखण्ड के रूप में कार्य किया. अब वे साधना न्यूज झारखंड के लिए काम करेंगे.