ऐसी खबर है कि पत्रकार भुजंग भूषण द्विवेदी ने साधना न्यूज बिहार-झारखंड चैनल को ज्वाइन किया है. वे रांची आफिस में बैठेंगे. उन्होंने आज रांची आफिस में काम संभाल लिया है. यह पता नहीं चल पाया है कि वे किस पद पर साधना में पहुंचे हैं. भुजंग भूषण के पास कई न्यूज चैनलों में काम करने का तजुर्बा है.
सूचना अमर उजाला, नोएडा से भी है. कारपोरेड डेस्क पर कार्यरत और अमर उजाला के साथ लंबे समय से जुड़े हुए चीफ सब एडिटर इंद्रमोहन झा ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने नोएडा में ही हिंदी दैनिक हिंदुस्तान के साथ नई पारी की शुरुआत की है.