हरियाणा के पलवल जिले से एक नई मैगजीन लांच होने जा रही है. इस मासिक मैगजीन की लांचिंग एक अप्रैल को हरियाणा में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे. एनसीआर लुक नामक इस मैगजीन के संपादक रामवीर सिंह हैं. इनपुट हेड उदय शंकर खावरे को बनाया गया है. फीचर हेड शिखा शर्मा हैं जबकि बिजनेस की जिम्मेदारी दीपक सिंह देखेंगे. मैगजीन को जल्द ही बड़े पैमाने पर विस्तारित किए जाने की योजना है.
लांचिंग के बाद इस मैगजीन का विस्तार यूपी, बिहार, झारखंड, एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड समेत कई हिंदी भाषा राज्यों में किया जाएगा. मैगजीन के बिहार-झारखंड हेड मुन्नु प्रसाद को बनाया गया है. वेस्ट बंगाल के प्रभारी जितेन्द्र मिश्रा हैं. मैगजीन की संपादकीय सलाहकार रंजना राठौर हैं. जल्द ही अन्य राज्यों में भी संवाददाताओं तथा प्रमुखों की नियुक्ति की जाने वाली है. यह मैगजीन पूर्ण रूप से पॉलिटिकल होगा. इसमें हरियाणा, यूपी, झारखंड, बिहार, राजस्थान के राजनीतिक उठापटक की खबरें प्रकाशित की जाएंगी. साथ ही कुछ पन्ने अन्य सेगमेंटों के लिए भी होंगे.