भोपाल : पिपलानी इलाके में शनिवार रात सड़क हादसे में एक मीडियाकर्मी की मौत हो गई। मीडियाकर्मी को तेज रफ्तार एक कार ने टक्कर मार दी थी। कार का अभी तक कोई पता नही चल सका है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय आदित्य पिता आनंदीलाल वर्मा न्यू सुभाष नगर में रहते थे। आदित्य मूलत: सिंगरौली के रहने वाला थे और मिनाल रेसीडेंसी स्थित समाचार पत्र कार्यालय में कार्यरत थे। शनिवार रात करीब ढाई बजे वह आफिस से अपने घर जा रहे थे। तभी जेके रोड तिराहे पर तेज रफ्तार आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर रखे स्टापर से जा टकराए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर मार कर मौके से फरार कार का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस अज्ञात कार की तलाश में जुटी हुई है।
भोपाल से आमिर खान की रिपोर्ट.